Tuesday, July 7, 2009


ठाकुरगंज . भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की मूर्तियों से सुसज्जिात रथयात्रा बुधवार को नगर में निकली। परंपरागत पूजा अर्चना के साथ जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा नगर का परिभ्रमण कर वापस मंदिर ले आया गया। रथ में लगी रस्सी को भक्तगण खींचते हुए पूरे नगर में घूमे। ज्ञात हो कि हर वर्ष आषाढ़ माह में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्तियों से सुसज्जिात रथयात्रा निकलती है। रथयात्रा के दौरान स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल के साथ कई लोगों ने शिरकत किया जिसमें देवकी अग्रवाल, शेखरचंद्र अग्रवाल, निरंजन मोर, गोविंद गाड़ोदिया, घनश्याम गाड़ोदिया, प्रकाश अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, चांदरतन अग्रवाल, वनवारी, व्रजेश यादव, रणधीर यादव, द्वारका, सोमनाथ, इंद्रकांत झा,बैकुंठ झा, पंकज भारद्वाज सक्रिय थे। पूरी यात्रा के दौरान थाना प्रभारी मितेश कुमार पूरे दल बल के साथ सक्रिय दिखे

0 comments: