Saturday, August 22, 2009

ठाकुरगंज , भादव महोत्सव के अवसर पर बुधवार को रानी सती दादी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आकर्षण झांकी के साथ निकली कलश यात्रा नारायणी मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण करते हुए वापस मंदिर में समाप्त हुई । 51 कलशों के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल पुरूष एवं महिलाएं राणी सती दादी के गोरवमय इतिहास के संबंध में नारा लगा रहे थे । ज्ञात हो मूलरूप से राजस्थान से जुड़े लोग रानी सती दादी की आराधना करते हे । ऐसी मान्यता है की अपने पति के मारे जाने पर नारायणी अपने पति के मौत के जिम्मेदार रियासत के राजा को मार पति तनघन कि साथ सती हो गई जो बाद में राणी सती दादी के रूप में विख्यात हुई । शोभायात्रा की सफलता के लिए राधेश्याम गाडोदिया, देवकी अग्रवाल , संजय मोर,भवर लाल शर्मा ,चन्द्रप्रकाश महेश्वरी , धनश्याम ,हेमराज शर्मा , गोपाल केजड़ीवाल ,श्याम केजड़ीवाल आदि सक्रिय थे।

0 comments: