ठाकुरगंज

Tuesday, May 12, 2009

(१) भौगोलिग स्थिति : ठाकुरगंज प्रखंड , किशनगंज जिला के उतर- पूर्व सीमा पर स्थित है । यह २६' २५' उ़तरी अछाश

तथा ८८'१०' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है । ठाकुरगंज प्रखंड ७३.८ समुन्द्र तल से उचाई पर है

(२) चोह्दी : ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्व में पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग जिला पश्चिम में दिघलबैक एवं बहादुरगंज प्रखंड , उतर में नेपाल तथा दार्जीलिंग एवं दक्षिण में पोठिया प्रखंड है ।

ठाकुरगंज प्रखंड का कुल चेत्रफल ९६१९६.६ एकड़ या १५७.७ वर्गमील है । कुल चिरागी राजस्व ग्रामो की संख्या १३३ एवं बे चिरागी राजस्व ग्रामो की संख्या १६ है । इस प्रखंड की प्रमुख नदी मेची , महानंदा , चेंगा , कनकईहै ।

ठाकुरगंज प्रखंड की स्थापना १९५२ में हुई थी , ठाकुरगंज जिला मुख्यालय किशनगंज से ५० किमी दूर स्टेट हाईवे ६२ पर सिथित है । ठाकुरगंज कटिहार रेल मंडल के सिलीगुडी - किशनगंज छोटी रेल लाइन पर स्थित है ।

ठाकुरगंज प्रखंड में कुल १२ राजस्व हलके है । २२ पंचायत एवं १ नगर पंचायत है । वर्ष २००१ की जनगणना के अनुसार प्रखंड की कुल जनसंख्या २०६७०७ है । जिसमे पुरूष १०५८२६ तथा महिला १००८८० है । वही ठाकुरगंज नगर पंचयत की कुल जनसँख्या २००१ की जनगणना की अनुसार १५५८८ है । जिसमे पुरूष ८०७५ तथा महिला ७२१३ है ।

0 comments: